Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

बड़वानी31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़वानी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत जिले में भी 15 मई को जनपदों में ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान बनाए गए नोडल अधिकारियों व शिविर प्रभारियों के साथ पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सचिव, जीआरए के दल का गठन किया है। गठित दल के सदस्य केंद्र व राज्य सरकार की 67 योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर लाभांवित करेंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

  • बड़वानी: ग्राम पंचायत बोम्या, पिपलाज, तलुनखुर्द, बजट्टाखुर्द, पिपरी, धनोरा, बगुद, बोरलाय, भीलखेडा, कसरावद।
  • पाटी: ग्राम पंचायत कन्ड्रा, सावरियापानी, वेरवाडा, पोसपुर, खाजपुर, सेमली, बोरखेड़ी, रोसमाल, देरवालिया।
  • सेंधवा: ग्राम पंचायत जामली, जामपाटी, जामन्या, कालापाट, हिंदली, शाहपुरा, धनोरी, धनोरा, रामकोला, धावडा चा, शिवन्या चा, हिडीअम्बा, मोहनपडावा, खुटवाडी, हिंगवा, टाक्यापानी, अजगरिया, खपाडा, धावडा ध, चिरमिरिया, मोहनपुरा।
  • पानसेमल: ग्राम पंचायत सकराली बुजुर्ग, बंधाराखुर्द, निसरपुर, बांदरियाबड, बंधारा बुजुर्ग, टेमला, घटटया।
  • राजपुर: ग्राम पंचायत खजुरी, बुदरा, जाहूर, भामी, एकलबारा, दानोद, अगलगांव, टाकली, छोटी खरगोन, मोरगुन, मोजालीखुर्द, पानवा, रूई, कादवी।
  • ठीकरी: ग्राम पंचायत चकेरी, मोहीपुरा, फत्यापुर, कोयड़िया, मेहगावडेब, बडगांव, बांदरकच्छ, दवाना, घटवा, ब्राहम्णगांव, सेगवाल ।
  • निवाली: ग्राम पंचायत पिपलधार, वासवी,झरीमाता, वझर, साकड, राई, सिलदड, सेगवी।

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 15 मई को नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 1 से 24 में, नगर पालिका सेंधवा के वार्ड क्रमांक 1, 07, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24 में, नगर परिषद अजड़ के वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में, नगर परिषद राजपुर के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में, नगर परिषद पानसेमल के वार्ड क्रमांक 04, 06 एवं 14 में, नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 03 में, नगर परिषद पलसूद के वार्ड क्रमांक 5 एवं 06 में, नगर परिषद निवाली के वार्ड क्रमांक 05 एवं 13 में शिविर लगाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *