[ad_1]

अक्षय जैन.इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में राजबाड़ा से लेकर कपड़ा मार्केट के करीब 13 ज्यादा व्यावसायिक बाजार के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि फुटपाथियों और अतिक्रमणकर्ताओं के मामले में प्रशासन जाग जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। पश्चिम शहर की 13 व्यापारिक एसोसिएशन एक जाजम पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों, जिम्मेदार प्रशासन और पुलिस की बेरुखी से आहत है। पदाधिकारियों का आरोप है कि पूरे पश्चिम क्षेत्र के व्यावसायिक घनत्व वाले बाजारों में फुटपाथ कारोबारियों ने जगह-जगह कब्जे किए हुए है। शिकायत करने वालों की जानकारी भी फुटपाथियों को मिल जाती है, जिससे आपसी रंजिश पनप रही है। इससे व्यापारियों की जान आफ़त में है।

13 एसोसिएशन कि और से अक्षय जैन, कैलाश मुंगड, अनिल रांका ने बताया कि वे मजबूर हो गए है, प्रशासन का सब कुछ जानने के बाद भी अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यापारियों पर तीन बार धमकाने की घटना के बावजूद जनप्रतिनिधयों की खामोशी ने समूचे व्यापारियों को आहत किया है। हम व्यापारियों का सीधा वास्ता शहर के विकास की भागीदारी में है और हम हमेशा शासन को उदारमन से सहयोग देने में अग्रणी रहते आए है। यह भी सर्व विदित है कि इंदौर शहर का व्यापारी सर्वाधिक टैक्स अदा करने वाला है।

असामाजिक तत्वों को करें चिह्नित

पदाधिकारियों ने कहा – इंदौर के प्रतिष्ठित 13 व्यापारिक संगठन जिनकी 8000 से ज्यादा दुकानें है और करोड़ों रुपए के कर भुगतान अदा करता हैं। व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई इसी तरह बनी रही तो राज्य शासन के खजाने पर सीधा प्रभाव आएगा उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन ही होगा। व्यापारिक संगठनों की मांग है कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर व्यावसायिक क्षेत्र से बेदखल किया जाए।

नगर निगम को बनाना चाहिए हॉकर झोन

सराफा एसोसिएशन के अविनाश शास्त्री और सीतलामाता बाजार एसोसिएशन के हेमा पंजवानी ने कहा – बाजारों में अवैध रूप से पनप रहे दलाल प्रवर्ती भी बड़ी समस्या बन गई है। पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करना चाहिए। अक्षय जैन, महेश गौर, दीपक खत्री ने कहा – राजबाड़ा चौक, बांके बिहारी मंदिर, यशवंत रोड, इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर, पिपली बाजार, सराफा, निहालपुरा, सुभाष चौक, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजर, सीतलामाता बाजार, बाजाज खाना, शक्कर बाजार, सांठा बाजार में लगभग 1000 से ज्यादा फुटपाथी हाथ ठेला डलिया फेरी वाले फैले है । इन्हें नगर निगम प्रशासन हॉकर झोन बनाकर किसी अन्यत्र जगह बैठाए।

बाजारों में हो सुरक्षा प्रबंधन

बोहरा बाजार एसोसिएशन के खुजेमा बादशाह, राजबाड़ा एमजी रोड व्यापारी एसोसिएशन के विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि व्यावसायिक बाजारों में महिला पुलिस, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन भी होना चाहिए। क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के सचिव कैलाश मुंगड ने कहा- कपड़ा मार्केट चौक में बढ़ते अतिक्रमण पर तत्काल रिमूव्हल कार्रवाई की जाए। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि 6 अगस्त को सराफा थाने के सामने व्यापारी पवन पँवार को धमकाने वाले आरोपियों की पुलिस विधिवत शिनाख्त करवाए। सड़क पर कब्जे करने वाले माफियाओं को नगर निगम और पुलिस प्रशासन चिह्नित कर कार्रवाई करें।

ये संगठन हुए एकजुट

13 एसोसिएशन की जाजम पर इंदौर महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन,इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन, इंदौर सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोसिएशन,बर्तन बाजार व्यापारी संघ ,पिपली बाजार व्यापारी संघ, कृष्णपुरा राजबाड़ा व्यापारी संघ, सुभाष चौक व्यापारी संघ,गोपाल मंदिर हैरिटेज शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन, इंदौर पुस्तक विक्रेता संघ, सांठा बाजार व्यापारी एसोसिएशन, सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोसिएशन, बाजाज खाना चौक व्यापारी संघ,बोहरा बाजार व्यापारी एसोसिएशन, निहालपुरा व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *