Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

धार15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें धार जिले के तीन विद्यार्थियों ने 12वीं में परीक्षा में बेहतर परिणाम देते हुए प्रदेश में स्थान पाया है। बता दें कि सुबह से ही विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। परिणाम घोषित होने के 15 मिनट पहले ही विद्यार्थी अपने समीप के कियोस्क संचालक तो कुछ विद्यार्थियों ने अपने घर पर ही परिणाम देखे।

रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी गई। इसके बाद स्टूडेंट ने अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी अपने स्कूल सहित पढ़ाने वाले शिक्षकों को दी। बेहतर परिणाम आने के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों को मुंह मीठा करवा के प्राचार्य ने बधाई भी दी।

12वीं के तीन स्टूडेंट्स प्रदेश की मेरिट लिस्ट में

कक्षा 12वीं के परिणामों में धार जिले के 3 विद्यार्थियों ने प्रदेश की सूची में भी स्थान प्राप्त किया है। विभाग के अनुसार कॉमर्स में दाता हरि पब्लिक स्कूल कुक्षी की छात्रा वारुणी पाटीदार ने प्रदेश में आठवां, बायोलॉजी में नेहरु पब्लिक उमावि निसरपुर के छात्र कल्पेश पिता शांतिलाल पाटीदार ने नौगांव स्थान व न्यू टेलेंट पब्लिक स्कूल राजगढ़ की छात्रा मुस्कान सोलंकी ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों के रूप में परीक्षा में कुल 5397 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिसमें से 814 विद्यार्थी पास हुए है।

मुस्कान का जिले में पहला नंबर

साथ ही जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान मुस्कान दुबे संस्कार एकेडमी सागौर 94.20 प्रतिशत, सौम्या कुशवाह श्री एनजी जैन धामनोद 94.20 प्रतिशत, अमन दुबे वैष्णव कैंब्रिज स्कूल पीथमपुर 94.20 प्रतिशत, कुमकुम बैरागी विजडम एकेडमी कुक्षी रोड रिंगनोद 93.60 प्रतिशत व पंकज सिंह पीथमपुर स्कूल 93-40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

6 हजार विद्यार्थी हुए फेल
जनजाति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा में कॉमर्स, साइंस, एग्रीकल्चर, होम साईंस जैसे विषयों में परीक्षा के कुल 18 हजार 302 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें से 18 हजार 299 बच्चों का परिणाम घोषित किया गया। इसमें 5 हजार 959 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3 हजार 40 बच्चें द्वितीय श्रेणी व 21 बच्चें तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इस तरह जिले का परीक्षा परिणाम कुल 53.11 प्रतिशत रहा हैं, साथ ही 6 हजार 28 विद्यार्थी इस मर्तबा फेल हुए तथा 2551 स्टूडेंट्स को पूरक आई है।

14 हजार बच्चे उत्तीर्ण
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं में इस बार 21 हजार 333 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 189 बच्चे परीक्षा देने हीं नहीं पहुंचे व 2 बच्चों का परिणाम रोका गया है। जिसके कारण कुल 21 हजार 142 स्टूडेंट का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। प्रथम श्रेणी में 7899, द्वितीय श्रेणी में 6076 व तृतीय श्रेणी में 154 में, 2043 को पूरक तथा 4970 विद्यार्थी फेल हुए है। इस तरह से कुल 14 हजार 129 विद्यार्थी पास होने पर परिणाम करीब 66.82 प्रतिशत रहा है।

जिसमें 70.76 प्रतिशत गर्ल्स व 63.12 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए है। वहीं जिले की टॉप-10 सूची में पीथमपुर हाई स्कूल में क्रिश प्रताप सिंह को कुल 484 अंक, पीथमपुर की छत्रछाया कॉलोनी में स्थित सेंट जॉन्स स्कूल की हनी पांडे 483 अंक व रिंगनोद में स्थित विजडम एकेडमी के गौरव सेंचा को कुल 482 अंक मिले है। साथ ही प्रदेश की टॉप सूची में ग्राम खाचरोद में स्थित कॉस्मो पोलिटन स्कूल के सरफराज पटेल को प्रदेश में नौवां स्थान व पीथमपुर में स्थित सेंट जॉन स्कूल की कु आयुषी वराठे को भी प्रदेश में नौंवा स्थान मिला है।

डॉक्टर व कलेक्टर बनना
शहर के घोडा चौपाटी स्थित उत्कृष्ट स्कूल में परिणाम घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे व प्राचार्य सहित शिक्षकों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। कक्षा 10वीं में स्कूल की टॉपर अंजली भिडे ने बताया कि नीट की परीक्षा देकर डॉक्टर बनने की इच्छा हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब है।

वहीं, दूसरे नंबर पर रही टीसा ठाकुर का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा क्लीयर करके कलेक्टर बनना है, ताकि ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके। वहीं कक्षा 12वीं टॉपर सौम्या दुबे ने बताया कि नीट की एग्जाम उत्तीर्ण करना पहली प्राथमिकता रहेगी।

12वीं कक्षा का 16 प्रतिशत गिरा परिणाम
आदिवासी बाहुल्य जिले धार में गिरते शिक्षा के स्तर के कारण परिणाम परिणाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित हुए हैं, जिसमें धार के विद्यार्थियों ने कोई बेहतर रिजल्ट नहीं दिया है। धार के पांच ही विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर स्थान पा सके।

पिछले साल के आंकड़ों की तुलना करें तो 12वीं का परीक्षा परिणाम करीब 16 प्रतिशत तक गिरा हैं, पिछले साल 69.72 प्रतिशत परिणाम आया था। इस मर्तबा 53.11 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए है। साथ ही 10 बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत तक गिरा हैं, पिछले साल 69.54 प्रतिशत तो इस साल 66.82 प्रतिशत परिणाम रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *