
[ad_1]
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नीमच स्थित हवाई पट्टी पर पॉयलट ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है, जहां क्षेत्र के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के विस्तार के दूसरे चरण में हवाई पट्टी पर बाउंड्रीवाल निर्माण व हवाई पट्टी पर डामरीकरण के लिए शासन ने 7 करोड़ 18 लाख की स्वीकृति दी थी। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने गुरुवार को इसका भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नीमच की हवाई पट्टी अपने आप में कई इतिहास संजोए हुए हैं। इसके विस्तार एवं सौंदर्यकरण से नीमच विकास की गति में एक नई उड़ान भरेगा। परिहार ने कहा कि शासन ने पायलट ट्रेनिंग सेंटर जैसी बहुआयामी योजनाओं को पटल पर लाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिले के युवाओं को पॉयलट ट्रेनिंग के लिए अब कही नहीं भटकना पड़ेगा।

[ad_2]
Source link