[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार दोपहर करीब 2 बजे बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि हमारे पास आरटीआई के तहत निकाली जानकारी मौजूद है जिसमें मप्र के हरदा और महाराष्ट्र के मलकापुर में कम रेवेन्यू आने के बाद भी वहां कई ट्रेनों के स्टापेज दिए गए हैं जबकि बुरहानपुर का रेवेन्यू अच्छा होने के बाद भी यहां के लोग अधिकांश यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज से वंचित हैं।
रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष एचए हमीद सुपारीवाला, सचिव राम कुमार अग्रवाल ने कहा-बुरहानपुर एक ऐतिहासिक नगरी है। यहां 128 ऐतिहासिक धरोहरें हैं। देश विदेश से पर्यटक भी आते हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकांश यात्री ट्रेनें यहां से बिना रूके निकल जाती हैं। बुरहानपुर की जनसंख्या करीब 10 लाख है, लेकिन इससे कम जनसंख्या वाले जिले हरदा, मलकापुर में कई यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज है। जबकि वहां से उतना रेवेन्यू भी नहीं मिल रहा है। सूरत जाने के लिए सिर्फ एक यात्री ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस है जिसमें हमेशा भीड़ रहती है। इससे यात्रियों को परेशानी आती है। गुजरात जाने के लिए अन्य कोई ट्रेन यहां से नहीं है। विधायक ने समस्या सुनने के बाद कहा कि इसे लेकर प्रयास किया जाएगा।
अधिकांश ट्रेनों का मार्जिन समय अलग, फिर भी एक मिनट का स्टापेज नहीं
सदस्यों ने कहा-हम दो तीन मिनट के स्टापेज की मांग कर रहे हैं। कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनका भुसावल से खंडवा के बीच मार्जिन समय अतिरिक्त है, लेकिन फिर भी एक मिनट का भी स्टॉपेज बुरहानपुर स्टेशन पर नहीं दिया जा रहा है।
इन ट्रेनों का स्टापेज बुरहानपुर में नहीं, मार्जिन समय अधिक
– हैदराबाद अजमेर हर मंगलवार और गुरूवार को आती है। इसका भुसावल से खंडवा के बीच मार्जिन टाइम 50 मिनट है। इसमें से एक मिनट का स्टॉपेज दिया जा सकता है।
– वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस बुरहानपुर में नहीं रूकती। इसका मार्जिन समय 40 मिनट है।
– अहमदाबाद बरोनी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है। इसका मार्जिन समय 50 मिनट है, लेकिन बुरहानपुर में स्टापेज नहीं।
– महामना बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है। इसका मार्जिन समय 45 मिनट है, लेकिन बुरहानपुर में स्टापेज नहीं।
– प्रयागराज अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन है। इसका मार्जिन समय 40 मिनट है, लेकिन बुरहानपुर में आज तक स्टापेज नहीं।
[ad_2]
Source link