Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। जिसके चलते 27 जून को कई रास्तों का जरूरत के अनुसार डायवर्सन रहेगा। सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त गाड़ी का रास्ता सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बदला रहेगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय हेलीपैड पर जाने के लिए व्यवस्था की गई है। बागसेवनियां थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनियां थाना तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। ये खबर आपके लिए इसलिए जरूरी, जिससे जाम में न फंसना पड़े।

स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक नहीं जा सकेंगे। प्लेटफार्म नम्बर- 1 की तरफ से स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। सिर्फ प्लेटफार्म नम्बर- 5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस की तरफ से आवाजाही करने वाली गाड़ी गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर- 5 का इस्तेमाल कर सकेंगी।
मिसरोद की तरफ से आने वाली गाड़ी बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी रास्ते का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर- 5 की तरफ आवाजाही कर सकेंगी।

इन रास्तों का इस्तेमाल करें।

इन रास्तों का इस्तेमाल करें।

कार्यक्रम में आने वाली पासधारी गाड़ी
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारी गाड़ी सुबह 8 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। इनके गाड़ी पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर कॉप्लेक्स के सामने पार्क किए जा सकेंगे।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
बागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की तरफ आवाजाही कर सकेंगी।
मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की तरफ गाड़ियां आवाजाही कर सकती हैं। कोलार तिराहा, मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मील ब्रिज रास्ते से आवाजाही कर सकेंगे।

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम सुबह 8 से 2 बजे तक डायवर्सन व्यवस्था
सभी प्रकार अनुमति प्राप्त माल गाड़ी, भारी गाडियों का प्रवेश सम्मेलन स्थल की तरफ आने वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की तरफ, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की तरफ पूरी तरह बंद रहेगा।
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाली दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ी बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगे। टी.टी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर, आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवाजाही कर सकेंगी।

ये रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
वहीं रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूरी तरह बंद रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीवीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

यात्री बसों के रास्ते
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की तरफ से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तरफ आवाजाही कर सकेंगे।
इंदौर से भोपाल की तरफ आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की तरफ आवाजाही कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *