Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित भेल दशहरा मैदान पर 4 जून को ब्राह्मण महाकुंभ का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके चलते सुबह 7 बजे से जरूरत के अनुसार डायवर्सन रहेगा। अगर कही जाने के लिए निकल रहे हैं तो इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। अगर कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, तो अपनी जरूरत के अनुसार के रास्ते व पार्किंग देख लें। जिससे जाम में न फंसना पड़े।

कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी गाड़ियां
इन्दौर की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बाइपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, सीक्यूरिटी लाईन चौराहे के पास भेल दशहरा मैदान पर उतारकर अपनी गाड़ी सीक्यूरिटी लाईन चौराहा से सदभावना चैक तक स्ट्रीट पार्किंग, करियर कॉलेज के पीछे मैदान में पार्क कर सकेंगे।
राजगढ़ (ब्यावरा) की तरफ से कार्यक्रम में भाग लेने वाली सारी गाड़ियां मुबारकपुर जोड़, लाम्बाखेडा जोड़, चौपड़ा कला जोड़, पटेल नगर बाइपास, आंनद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, सीक्यूरिटी लाईन चौराहा के पास भेल दशहरा मैदान पर उतारकर अपनी गाड़ी, सीक्यूरिटी लाईन चौराहे से सद्भावना चैक तक स्ट्रीट पार्किंग, करियर कॉलेज के पीछे मैदान में, सदभावना चैक से 6 नंबर गेट तक सड़क किनारे स्ट्रीट पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

पार्किंग की व्यवस्था
सागर व रायसेन की तरफ से आने वाली गाड़ियां पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर, रत्नागिरी, जे.के. रोड, आईटीआई तिराहा, सीक्यूरिटी लाईन चौराहा, सद्भावना चैक के पास भेल दशहरा मैदान पर उतारकर अपनी गाड़ी सद्भावना चैक से 6 नंबर गेट तक सड़क के किनारे स्ट्रीट पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
होशंगाबाद रोड की तरफ से आने वाली सभी गाड़ी 11 मील से होशंगाबाद रोड, हबीबगंज नाका, डीआरएम ऑफिस, कस्तूरबा मस्जिद तिराहे, गुलाब उद्यान तिराहे से 6 नंबर गेट होकर सद्भावना चैक पर उतारकर कर अपनी गाड़ियों को गेट नंबर 6 से गुलाब उद्यान रोड पर स्ट्रीट पार्किंग, नटराज सिनेमा हॉल के सामने मैदान में पार्क कर सकेंगे। इन्हीं गाड़ियों के लिए रिजर्व पार्किंग सेंट जेवियर स्कूल में रहेगी।
कार्यक्रम में आने वाली बसें कमला नेहरू उद्यान के सामने मैदान में पार्क कर सकेगें।

इन रास्तों पर 7 बजे से रहेगा ट्रैफिक दबाव
गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, करियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर 6, महात्मा गांधी चौराहा, सीक्यूरिटी लाईन चौराहा की तरफ आने वाले रास्तों एवं भेल दशहरा मैदान पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने से ये रास्ते प्रभावित रहेंगे। इसलिए इन रास्तों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इन रास्तों पर आवाजाही करने से बचे एवं बनाए गए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

ये रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
सभी लोकपरिवहन, माल, भारी, व्यावसायिक गाड़ी एवं अनुमति प्राप्त गाड़ियां सुबह से 7 बजे से गोविंदपुरा टर्निंग से अन्नानगर तिराहा, करियर कॉलेज, सद्भावना चौराहा, भेल गेट नंबर 6, महात्मा गांधी चौराहा, सीक्यूरिटी लाईन चौराहे की तरफ आने वाले रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

इन रास्तों का करें इस्तेमाल
महात्मागांधी चौराहे से करियर कॉलेज की तरफ आने वाला ट्रैफिक गेट नंबर 6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की तरफ जा सकेगा।
चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टार्निंग से महात्मागांधी चौराहे की तरफ जाने वाली गाड़ी को सांची डेयरी कट प्वाईंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर 6, बरखेड़ा मार्केट महात्मागांधी चौराहे की तरफ जा सकेंगी। आईटीआई तिराहे से करियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की तरफ जाने वाली गाड़ी सीक्यूरिटी लाईन चौराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की तरफ जा सकेंगे।

यात्री बसों के रास्ते
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की तरफ से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तरफ से आवाजाही करेंगी। आईएसबीटी से आगे नादरा बस स्टैंड की तरफ प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
सागर, छतरपुर, दमोह की तरफ से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तरफ आवाजाही करेंगी। इसके आगे नादरा की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
इंदौर से भोपाल की तरफ आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बाइपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड पर जा सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की तरफ एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *