[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Went Out From Home To Plow The Field In The Morning, Saw Him Swinging On The Noose In The Afternoon
भिंड17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के मुरली पुरा गांव में एक 45 वर्षीय किसान खेत पर जुताई करने गया। यहां वो खेत पर खड़े पेड़ पर फंदे डालकर झूल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम कराया। शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक मुरलीपुरा में रहने वाले 45 वर्षीय वीरसिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह सुबह की समय अपने खेतों पर जुताई करने के लिए गया हुआ था। दोपहर की समय ग्रामीणों ने वीर सिंह कुशवाह का शव एक पेड़ पर फंदे पर लटते देखा। यह सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे पर से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस ने पूरे मामले जांच शुरू कर दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
[ad_2]
Source link