[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Cinema Hall Association Said Will Take Tax From Thursday; Opposition Surrounded The Government

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब टैक्स फ्री नहीं रही। मध्यप्रदेश सिनेमाघर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है। एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने दैनिक भास्कर से कहा – चूंकि यह एडल्ट मूवी है, इसे टैक्स फ्री नहीं कर सकते। दो दिन के लिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने के बाद आदेश वापस ले लिया है। गुरुवार से हम 12 % टैक्स लेंगे।

बता दें कि बुधवार को एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें 6 मई को जारी आदेश को निरस्त करने का जिक्र है। 6 मई को सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। हालांकि सरकार की तरफ से इस आदेश की पुष्टि करने कोई सामने नहीं आया। आदेश निरस्त करने की ये वजह बताई जा रही है, कि ये एडल्ट कैटेगरी की फिल्म है, इसलिए इसे टैक्स फ्री नहीं किया जा सकता है।

बुधवार दोपहर को दैनिक भास्कर ने जब कमिश्नर वाणिज्यकर विभाग लोकेश जाटव से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारा पुराना आदेश यथावत है। इधर इस आदेश के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की है। कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री और मंत्री इस आदेश को लेकर सामने आकर सच्चाई बताएं।

सोशल मीडिया पर ये आदेश वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर ये आदेश वायरल हो रहा है।

कांग्रेस MLA बोले- एडल्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने वालों पर कार्रवाई कराएं

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- ‘द केरला स्टोरी’ जो कि ‘A’ कैटेगरी की एडल्ट फिल्म है। केन्द्र सरकार के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ कैटेगरी में रखा था। उसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया था। पीसी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने उस दिन भी सवाल उठाया था कि एडल्ट फिल्म को टैक्स फ्री कैसे कर सकते हैं? ये किसी नियम में नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि चूंकि उस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने कांग्रेस जॉइन की थी, उनकी खबर मीडिया में न चले, इसलिए टैक्स फ्री किया था। आज जब ऊपर से केन्द्र का डंडा पड़ा, तब एक आदेश निकाल दिया कि उस दिन का टैक्स फ्री करने का आदेश वापस लिया जाता है। उस समय एडल्ट फिल्म नहीं थी, आज एडल्ट हो गई।

मुख्यमंत्री और मंत्री बताएं टैक्स फ्री के आदेश की सच्चाई
पीसी शर्मा ने कहा- रोज मुख्यमंत्री और नरोत्तम मिश्रा मीडिया को स्टेटमेंट देते हैं। वो सामने आएं और मीडिया के सामने घोषणा करें कि आदेश वापस लिया और क्यों लिया? ये खुलासा होना चाहिए। एडल्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले लोगों के खिलाफ भाजपा और संघ को एक्शन लेना चाहिए। हमने बार बार कहा कि अगर कोई टैक्स कम करना है, तो वेट टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स कम करो। ये सवाल मध्यप्रदेश की जनता इनसे पूछ रही है।

केके मिश्रा बोले-आदेश की पुष्टि करने को लेकर सभी गायब

इधर, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट़्वीट कर लिखा- वयस्क मूवी “द केरला स्टोरी” शासन ने की टैक्स फ्री..! आज “बड़े पापा” की फटकार के बाद पूर्व आदेश वापस लिया… बयानवीरों आज के आदेश की पुष्टि करने को लेकर सभी गायब, फोन उठाने को भी तैयार नहीं? मप्र में सरकार भी है या नहीं?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *