Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

धार8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम अमझेरा में स्थित मांगोद-मनावर मार्ग पर कल रात के समय भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे में ट्रैक्टर के चालक ने सबसे पहले अल्टो कार को पीछे से टक्कर मारी जो असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी हो गई। तभी सामने से आ रहा बाइक सवार ट्रैक्टर की चपैट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। रात में ही सूचना पर अमझेरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मृतक के शव को अस्पताल भेजा गया। जहां पर मंगलवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं, इधर पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सडॉक हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक सहित अल्टो कार को जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अल्टो कार (क्रमांक एमपी-09 सीएच-486)3 को पीछे से बगैर नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। घायल शुभम पिता राजेंद्र के अनुसार अज्ञात ट्रैक्टर कुछ दूरी तक कार को घसीटता हुआ ले गया, इसी बीच कार क्षतिग्रस्त होने के चलते सडक से कुछ दूरी पर जाकर रुक गई, तभी सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी-09 वीएक्स-8671 को टक्कर मार दी।

बाइक सवार भेरूचौकी निवासी नंदराम पिता अंबाराम अल्टो से टकरा कर सड़क पर गिर गया। जिस पर ट्रैक्टर-ट्राली चढ़ गई। घटना में कार में सवार प्रियांशी पिता राहुल, कला पति घनश्याम, घनश्याम पिता तेजराम, शुभम पिता राजेन्द्र तथा पप्पु-नुनसिंह सभी निवासी ग्राम दूधिया घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमझेरा लाया गया। जहां पर घायलों का उपचार जारी है।

नहीं रुक रहे हादसे

सरदारपुर तहसील में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सप्ताह के दो मंगलवार जहां अमंगल रहे। पहले सड़क पर बिखरे गेंहू समेट रहे चार किसान आयशर वाहन की चपेट मे आ गए तो वहीं पिछले मंगलवार को फोरलेन पर भोपावर चौकड़ी पर ट्राले में घुसी कार से तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। वही आज फिर एक सड़क हादसे मे बाइक सवार की मौत हो गई तथा 5 लोग घायल हुए है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *