Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Coming To The Wrong Site In Sagar, A Police Written Car Collided With A Bike And Scooty, A Young Man Fell 35 Feet From The Overbridge

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्कॉर्पियो ने बाइक व स्कूटी को रौंदा। दूसरी फोटो में मृतक कांग्रेस नेता प्रदीप जैन।

सागर के बंडा रोड स्थित मकरोनिया रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार रात दर्दनाक हादसे में कांग्रेस नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस लिखी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रांग साइट आकर पहले बाइक और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक ओवरब्रिज से उछलकर करीब 35 फीट नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। रविवार को शवों का पीएम कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार चनाटोरिया स्थित घड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले तखत सिंह लोधी निवासी खड़ेरा हाल मुकाम दीनदयाल नगर मकरोनिया और कमोद कुर्मी निवासी बरोदा हाल मुकान स्नेह नगर मकरोनिया शनिवार रात फैक्ट्री में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी मकरोनिया से बहेरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 07 सीई 3468 के ड्राइवर ने रांग साइट आकर बाइक काे ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तखत सिंह उछलकर ब्रिज से करीब 35 फीट नीचे जा गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी कमोद के सिर में चोट लगने से उसकी भी मौत हो गई। इसी दौरान शादी समारोह में शामिल होकर मकरोनिया की ओर आ रहे स्कूटी सवार कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष प्रदीप जैन को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना में वे गंभीर घायल हुए। जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान प्रदीप जैन ने दमतोड़ दिया।

स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक और स्कूटी के उड़े परखच्चे। मौके पर पुलिस।

स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक और स्कूटी के उड़े परखच्चे। मौके पर पुलिस।

गुना के थाना प्रभारी की बताई जा रही कार
दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो पर हूटर लगे हैं। साथ ही आगे के कांच पर पुलिस लिखा हुआ है। कार राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। साथ ही कार गुना के किसी थाना प्रभारी के यहां अटैच होने की बात कही जा रही है। कार ड्राइवर दीपक शर्मा सागर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। घटना के समय वह कार में अकेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे में होना प्रतीत हाे रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर, घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मकरोनिया थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वाले और परिचित देर रात तक थाने में मौजूद रहे।

मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत ने बताया कि स्कॉर्पियो ने रांग साइड आकर बाइक और स्कूटी को टक्कर मारी है। मामले में कार ड्राइवर को हिरासत में लिया है। जिसका मेडिकल कराया गया है। कार किस थाना प्रभारी की है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ कर रहे है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *