Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

इंदौर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में इलेक्ट्रिक वीकल को चार्ज करने के लिए ऐसा सोलर चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है जो यूजर को न केवल सस्ता पड़ेगा बल्कि उसे समय की भी बचत होगी। इसमें प्रीपेड, एडवांस बुकिंग जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं। यहां से चार्ज करने पर दूसरे चार्जिंग स्टेशन की तुलना में लगभग कम कर खर्च आएगा। फास्ट चार्जिंग पॉइंट से एक घंटे से कम ही समय लगेगा।

शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में ये बड़ा कदम बताया जा रहा है। दरअसल शहर में इस तरह के 45 स्टेशन बनाए जाना हैं। प्रदेश के इस पहला सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को इंदौर नगर निगम और ईवीवाय एनर्जी ने मिलकर बनाया है। यह पहला स्टेशन एसजीएसआईटीएस कॉलेज के नजदीक बनाया गया है।

अभी मौजूदा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में एक बार में छ: बैट्रीयां चार्ज होती हैं। अगर बैट्री एक्सचेंज की जाती है तो इसमे 90 रुपए चार्ज देना होता है। टाटा टियागो जैसी गाड़ियों को चार्ज होने में अब तक 26 यूनिट बिजली और लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है।

एक यूनिट का 15 रुपए, एक बार में छ: व्हीकल हो सकेंगे चार्ज

एसजीएसआईटीएस के नजदीक शुरू हुए चार्जिंग पॉइंट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, फोर व्हीलर और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकेगी। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लगेगी। प्रति यूनिट चार्जिंग का शुल्क 15/- रु रहेगा। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छ: वाहन चार्ज हो सकेंगे।

इस चार्जिंग पॉइंट का उपयोग करने के लिए EVY एप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस से डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन के लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l ई व्हीकल के साथ घर पर मिलने वाला चार्जर ही यहां इंस्टाल किया गया है जिससे चार्जिंग स्लो होती है। एक वाहन को चार्ज होने में करीब 3 घंटे लग सकते हैं।

प्रदेश के पहले सोलर बेस चार्जिंग स्टेशन को​​​​​​ शुरू करने के लिए करीब 15 लाख रुपये की लागत लगी है। शहर में लगाए गए सोलर बेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह नगर निगम द्वारा मुहैया कराई गई है। एक स्टेशन को तैयार करने में 15 लाख रुपए लागत आई है।

शहर के 47 जगहों पर लगना है सोलर चार्जिंग पॉइंट
AICTSL द्वारा इंदौर के 47 स्थानों पर सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है। इसमें 37 स्लो और 10 फास्ट चार्जर हैं। एक स्लो चार्जिंग स्टेशन की लागत लगभग 15 लाख रुपये है। दो माह में स्नेहलतागंज पुल और गोकुलदास अस्पताल के सामने दो नए स्टेशन शुरू होंगे। दूसरी ओर 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसों के चार्जिग के लिए सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 पॉइंट्स बनाए गए हैं।

शुरू होने के बाद इंदौरवासियों ने इस सुविधा का लाभ लेना भी शुरू कर दिया है। दो दिनों में यहां पचास से ज्यादा EV यूजर अपनी गाड़ियां चार्ज कराने पहुंचे।

शुरू होने के बाद इंदौरवासियों ने इस सुविधा का लाभ लेना भी शुरू कर दिया है। दो दिनों में यहां पचास से ज्यादा EV यूजर अपनी गाड़ियां चार्ज कराने पहुंचे।

शहर में संचालित इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट ईवी ऊर्जा के सीईओ संयोग तिवारी के मुताबिक सोलर बेस ईवी चार्जिंग पॉइंट के कई मायने में फायदे हैं। सोलर बेस चार्जिंग स्टेशन का परिचालन कम लागत मे किया जा सकता है। सोलर पैनल को चार्जिंग के किसी प्रकार से बिजली की खपत नहीं होती है। इससे आसानी से भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में नवीकरणीय लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

रात में चार्जिंग के लिए बैकअप बैटरी की जरूरत होगी या चार्जिंग के लिए बिजली स्टोर करनी होगी। नए चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए अतिरिक्त लागत लगानी होगी। साथ ही सोलर चार्जिंग पॉइंट मे केवल 3.3 किलोवाट से 7.4 किलोवाट तक की ही बैट्री चार्ज किया जा सकता है।

महापौर ने की शुरूआत एसजीएसआईटीएस के नजदीक तैयार किए गए प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत इंदौर नगर निगम के महापौर और अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने की।

महापौर ने की शुरूआत एसजीएसआईटीएस के नजदीक तैयार किए गए प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत इंदौर नगर निगम के महापौर और अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *