Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • A Gate Of Paras Doh Was Opened. The Gates Of Satpura Were Closed. The District Received 25 Inches Of Rain.

बैतूल41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में बीते 24 घंटो के दौरान बारिश का दौर थमा हुआ है। इस बीच महज 1.3 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। दस में से पांच केंद्रों पर शून्य बारिश रिकॉर्ड हुई है। इस बीच पारस डोह और सतपुड़ा बांध के गेट खोले गए हैं।

सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के 3 गेट 2 2 फुट रात 12.30 बजे खोले गए थे। जिन्हें ढाई घंटे खुले रखने के बाद बंद कर दिया गया है। इस दौरान 120.224 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया है। बांध का फिलहाल वाटर लेवल 1430.80 फुट पर बना हुआ है। यहां भी बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई है। हालाकि अब तक इस इलाके में 28 इंच बारिश हो चुकी है।

इधर, पारस डोह में दो नंबर गेट 30 सीएम खोला गया है। जिससे 77 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। यहां बांध का लेवल 636.86 पर बना हुआ है।

वहीं जिले में अब तक 630.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जो औसत बारिश से 453.9 एमएम कम है। पिछले साल इन्हीं दिनों तक 912 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। गत वर्ष रिकॉर्ड 1818.3 एमएम बारिश हुई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *