Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Strictness Of The Police With Advice In The Road Safety Week, Action Taken Against 276 Drivers Who Do Not Wear Helmets And Break The Rules

रतलाम28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम में 1 मई से 15 मई तक चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शहर एवं देहात क्षेत्र के थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जाकर हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है । वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की समझाइश भी दी गई। अभियान के अंतर्गत शहर के थानों एंव ट्राफीक थाना द्वारा कुल 248 चालानी कार्यवाही करते हुए 74400 रूपयें समन शुल्क प्राप्त किया गया । वहीं,देहात के थानों द्वारा 28 चालानी कार्यवाही की जाकर का 8400 रूपयें समन शुल्क प्राप्त किया गया ।

दरअसल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने एवं 1 मई से रतलाम शहर एवं हाईवे पर हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए गए थे । जिस पर कार्यवाही करते हुए हेलमेट अभियान के तहत जिला रतलाम में कुल 276 चालान बनाये गये जाकर कुल 82800 रूपयें समन शुल्क प्राप्त किया गया। हेलमेट पहनने हेतु शहर एंव देहात के थानों द्वारा लगभग 982 लोगो लोगो का आवश्यक समझाई दी गई वही । लोगो को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करने का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *