[ad_1]

हरदा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टिमरनी क्षेत्र की सिराली नगर परिषद में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां नगर परिषद में बिलों का भुगतान अटकने से एक व्यापारी ने नगर परिषद में बेचे गए फर्नीचर को उठाकर नगर परिषद ऑफिस के बाहर रख दिया।

गृह शोभा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक राजेन्द्र राजपूत का आरोप है कि उन्होंने नगर परिषद के गठन से लेकर अब तक करीब 2 सालों से फर्नीचर सहित अन्य सामग्री प्रदान की है, जिसका एक से सवा लाख के आसपास का भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बिलों के भुगतान के लिए कई बार सीएमओ से निवेदन किया गया है। उन्होंने 1-2 दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आज फिर से वही बात कही गई। उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने उनके प्रतिष्ठान से भेजे गए फर्नीचर को बाहर कर दिया। सामान को वे अपने वाहन से ले जा रहे थे, लेकिन अध्यक्ष के भुगतान जल्द कराने के आश्वासन मिलने के बाद वे अपने सामान को नहीं ले गए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में करीब 20 से अधिक व्यापारियों के साथ विकास यात्रा के दौरान भोजन बनाने वाले गरीब लोगों का भी भुगतान नहीं किया गया है। यह लोग सुबह से शाम तक नगर परिषद के चक्कर काट रहे है।

एसी का बिल अधिक होने से रुका भुगतान

नगर परिषद की सीएमओ शीतल भलावी का कहना है कि उन्हें जॉइन किए मात्र ढाई महीने हुए है। उन्होंने जब बिल चेक किए तो उन्हें डेढ़ टन के एसी का बिल पचास हजार मिला था। उन्होंने आब्जेक्शन लिया था। कहा कि बिल में 10 हजार ज्यादा थे। 2 दिनों पहले गृह शोभा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक ऑफिस आए थे और बिल के भुगतान को लेकर काफी बहसबाजी कर रहे थे। शुक्रवार को जिन फर्नीचर का भुगतान हो चुका है, उसे भी उठाकर ले जा रहे थे। इसे लेकर उन्होंने थाने में एक आवेदन दिया है। उन्होंने अपने पत्र में गृह शोभा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक पर आदिवासी वर्ग से जुड़ी महिला कर्मचारी को धमकाकर गलत तरीके से भुगतान कराने का दबाव बनाने की शिकायत की है।

शाम को सीएमओ का ट्रांसफर

राजनैतिक उठापटक के चलते बीते 18 अप्रैल को सिराली नगर परिषद की सीएमओ का चार्ज लेने वाली शीतल भलावी का आनन-फानन में ट्रांसफर सिराली से नर्मदापुर के सिवनी मालवा कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *