[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- By Making A Video, The Money Was Stolen, The ATM Was Also Kept, The Accused Of Rape Reached Behind The Bars
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने का एक और मामला सतना में सामने आया है। सात माह बाद थाने पहुंचे इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना की कोटर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में विपिन पांडेय पिता सुशील पांडेय 22 वर्ष हाल निवासी रीवा को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 (2) (N) व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नगदी भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रीवा में अपने मामा के पास रहता था तभी उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाली युवती से हो गई। उसने नजदीकियां बढ़ाई और युवती से शादी का वादा कर उसे घुमाने- फिराने ले जाने लगा। इसी दौरान वह उसे घुमाने के बहाने अपने गांव ले आया जहां पंप हाउस में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
उसने धोखे से युवती का वीडियो भी बना लिया और उसके जरिये ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। डरा- धमका कर उसने युवती का एटीएम कार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगा। लगभग 7 महीने तक युवती उसकी ज्यादतियां सहती रही।
इस बीच आरोपी ने युवती से लगभग 70 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। लेकिन आखिर पीड़िता का धैर्य जवाब दे गया और उसने कोटर थाना में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link