Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

बैतूल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के बैतूल विधायक निलय डागा ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस विधायकों की विधानसभाओं में पक्षपात पूर्ण काम कर रही है। मंत्रालय में स्वीकृत योजनाओं के काम रोक दिए जाते हैं और जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया जा रहा है।

बैतूल विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से लगभग 33 स्वीकृत कार्यों को विद्युत कंपनी द्वारा निरस्त कर दिया गया। आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कांग्रेस विधायकों के विकास कार्यों को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है।

विधायक निधि से इन कार्यों को मिली थी स्वीकृति

विधायक निधि से ग्राम बटामा में स्काई सीटी कॉल विद्युतीकरण कार्य, ग्राम सोनाघाटी में प्रकाश रोलिंग शटर के पीछे विद्युतीकरण कार्य, ग्राम खकराजामठी में झरबड़े के मकान नारायण मालवीय के मकान तक 3 विद्युत पोल की स्थापना, मांझी नगर में लाडो छात्रावास के बाजू में विद्युतीकरण कार्य, शिवा गायकवाड़ के घर से रवि प्रजापति के घर तक 3 विद्युत पोल की स्थापना, दुर्गा वार्ड कत्लढाना में राजेश झपाटे के मकान से महेश खाकरे के घर तक 02 पोल एवं 100 केवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना, खंजनपुर में रामकृष्ण कॉलेज के पीछे आशीष पंवार के घर के पास से 4 विद्युत पोल की स्थापना, सुनीता भादे के घर से नदी तक विद्युतीकरण कार्य, मोती वार्ड में अब्दुल सत्तार के घर से नदी तक विद्युतीकरण कार्य, मोती वार्ड में बंजारे के घर से बारस्कर के घर तक 01 विद्युत पोल की स्थापना, सोनाहिल कॉलोनी चक्कर रोड पर जितेंद्र जुगलसिंह के घर से नंदकिशोर पंवार के घर तक 25 केवीए ट्रांसफार्मर व 5 पोल की स्थापना, गौठाना में गणेश पंवार के खेत से लगी कॉलोनी में विद्युतीकरण कार्य, अंबेडकर वार्ड गड़ाघाट टिकारी में गन्ना बाड़ी से हेमराज बोबड़े के घर से रमेश माकोड़े के घर तक विद्युतीकरण कार्य, किदवई वार्ड गौठाना में बालकदास बाबा के पीछे पांडे के घर से पाल के घर तक 2 विद्युत पोल की स्थापना, किदवई वार्ड गौठाना में विद्यार्थी स्कूल के पास 4 विद्युत पोल की स्थापाना, किदवई वार्ड में शर्मा पेट्रोल पंप के पीछे 1 विद्युत पोल की स्थापना।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *