Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • Residents Of The Colony Reached The Municipal Corporation Regarding The Problems Of The Ward

देवास12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास के वार्ड क्रमांक 28 कर्मचारी काॅलोनी के रहवासियों ने बुधवार को जनसुनवाई में मूलभूत समस्याओं को लेक महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व पार्षद मनोज हेतावल ने महापौर से चर्चा करते हुए ज्ञापन में बताया कि कर्मचारी कालोनी में नई आबादी, आनंद नगर, तिलक नगर के बीच एक नाला है जो पूर्ण रूप से जीर्ण क्षीर्ण हो चुका है। जिसके कारण क्षेत्र वासियों को गंदगी व बदबू का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में वार्ड वासियों के घरों में पानी घूस जाता है।

कालोनी में नियमित साफ-सफाई भी नही होती है और काॅलोनी की नालियां हमेश चौक रहती है। जिससे गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। कचरा वाहन भी प्रतिदिन नहीं आता है। क्षेत्र में जल वितरण का निश्चित समय नहीं है कई दिन छोड़ जल प्रदाय होता है, जिससे पीने के पानी की समस्या बनी रहती है आदि अन्य समस्याएं महापौर के समक्ष रखी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *