[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Education Is Priceless, The One Who Gets Good Education Will Develop And Uplift The Society.

हरदा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यादव छात्रावास में आयोजित हुए समारोह में प्रदेश भर से आए सामाजिक बंधुओं ने हिस्सा लिया। - Dainik Bhaskar

यादव छात्रावास में आयोजित हुए समारोह में प्रदेश भर से आए सामाजिक बंधुओं ने हिस्सा लिया।

कतिया समाज विकास महासभा के प्रांतीय पदाधिकारियों का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यादव छात्रावास में आयोजित हुए समारोह में प्रदेश भर से आए सामाजिक बंधुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रांतीय कोर कमेटी के अध्यक्ष पीएस अग्निभोज, सचिव डीके चोरे ने प्रदेश कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर समाज को नई दिशा प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में समाज के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष महेश कुल्हारे, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सोहन बिल्लोरे, सचिव सोहन उमरिया ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर समाज के उत्थान की बात कही।

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।

वक्ताओं ने कहा- समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी

इस अवसर पर संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। अतः सभी सामाजिक बंधु अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि वह आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार एवं समाज का नाम गौरवांवित कर सके। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने एक राय होकर समाज के हर सदस्य को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष रामलाल बड़नेरे ने की। वहीं, मंच का संचालन राहुल सेजकर ने किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बंसीलाल भैसारे, जेके चोलकर, रामगोपाल आठनेरे, कतिया समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल पवारे, कैलाश मंडलेकर, जीआर चौरसिया, मनोज नागले, बंसीलाल ओंकार, राम चौरे एडवोकेट तुकाराम बिलारे, राजवंती लखौरे, सुषमा बिल्लोरे, उमा देवहारे, अविनाश ओनकर, युवा सदस्य अजय मंडलेकर, तरुण झिंझोरे, अर्जुन हुरमाले, अनिल मल्हारे, रवि ओनकर, नितिन चोलकर, योगेश बिलारे, लालू प्रसाद ओनकर, अनिल दूधे प्रवीण ओनकर, गोलू भंवरे, प्रेमानंद लामकुचे मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *