Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Ladli Bahna Yojana: The Condition Of Curd Is Weak, Form Is Being Done Online In The Camps Of Five Women

धार24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना को लेकर अब प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही हैं, जिसका ही परिणाम हैं कि धार जिले ने प्रदेश स्तर से तय हुए टारगेट को पूरा कर लिया है। नगरीय निकायों की बात की जाए तो धार व पीथमपुर में सबसे ज्यादा महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए रुचि दिखाई है।

इन दोनों ही निकायों में 20 हजार से ज्यादा महिलाओं के फॉर्म ऑनलाइन हो चुके हैं। नगर पालिकाओं के कर्मचारियों की मेहनत के कारण पात्र महिलाएं प्रतिदिन शिविरों में पहुंचकर ई-केवाईसी के साथ ही फॉर्म भी जमा कर रही है।

वहीं डही सहित सरदारपुर नगर परिषदों की स्थिति चिंताजनक हैं, यहां पर अभी तक एक हजार महिलाओं ने ही फॉर्म अपलोड किए है। हालांकि योजना को लेकर फॉर्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल हैं, जिसमें अभी 10 दिन शेष है। ऐसे में जिला प्रशासन की कोशिश हैं, कि सभी महिलाएं योजना से जुड़ सके।

दरअसल जिले में योजना के शुरुआती दौर में समग्र पोर्टल के अनुसार 6 लाख 75 हजार 773 महिलाओं को संभावित पात्र माना जा रहा था। इसमें से 5 लाख 42 हजार 770 ग्रामीण क्षेञों में तो 1 लाख 33 हजार 3 महिलाएं शहर क्षेत्र की थी। योजना में पंजीयन होने के बाद भोपाल से जिले की 13 जनपद पंचायत व 11 नगरीय निकायों के लिए 3 लाख 7 हजार का लक्ष्य दिया था।

इस आंकडे को पूरा करते हुए अन्य जिलों के मुकाबले धार ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं, सभी फॉर्म ऑनलाइन होकर एक भी दावे-आपत्ति नहीं आई है। अधिकारियों के अनुसार डीबीटी इनबेल्ड, आधार लिंकेज कराते हुए प्रतिदिन मॉनिटरिंग का असर रहा कि धार टारगेट पूरा करने के बाद भी लगातार इस और काम कर रहा है।

  • नगर परिषद मांडव- 1687
  • नगर परिषद कुक्षी- 3598
  • नगर परिषद बदनावर- 2833
  • नगर परिषद डही- 1390
  • नगर परिषद सरदारपुर- 1092
  • नगर परिषद धरमपुरी- 2264
  • नगर परिषद धामनोद- 4184
  • नगर पालिका मनावर- 4003
  • नगर परिषद राजगढ- 2744
  • नगर पालिका पीथमपुर- 12079
  • नगर पालिका धार- 9523

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *