[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • A Young Man Donated His Body On His Birthday In Rewa, Friend Also Gave His Body As A Gift

रीवा34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एनाटॉमी विभाग को देहदान का हलफनामा देते दोनों दधीचि। - Dainik Bhaskar

एनाटॉमी विभाग को देहदान का हलफनामा देते दोनों दधीचि।

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का एनाटॉमी विभाग 1 अगस्त को चर्चा का विषय रहा। यहां जन्मदिन के मौके पर एक युवक ने देहदान किया है। उसके साथ आए दोस्त ने भी गिफ्ट में अपना शरीर दान करने की रजिस्ट्री कराई है। धरती के नए दो दधीचियों की हिम्मत देख मेडिकल कॉलेज के डीन ने ऑडिटोरियम में कार्यक्रम कराया।

दैनिक भास्कर के बातचीत में डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने बताया कि 25 साल के इतिहास में पहला माैका है। जब दो दोस्त एक साथ देहदान करने आए है। वो भी जन्मदिन के मौके पर। ये दोनों युवा पहले भी रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचा चुके है। अब मरने के बाद एनाटॉमी के छात्रों काे देहदान करने का निर्णय अनोखा है।

सचिन कुशवाहा

सचिन कुशवाहा

केस-1: 1 अगस्त काे सचिन कुशवाहा का जन्मदिन
मैं सचिन कुशवाहा पुत्र जगभान प्रसाद कुशवाहा 20 वर्ष निवासी गांगी नंबर 2 कटरा का रहने वाला हूं। हम अपना जन्मदिन यादगार बनाना चाहते है। ऐसे में मरने के बाद देहदान करने का निर्णय लिया है। हमारा मानना है कि इंसान का शरीर जीने के साथ और मरने के बाद भी काम आना चाहिए। हम अभी रक्तदान कर जीवन बचा रहे है। मरने के बाद हमारे शरीर की संरचना की बच्चे पढ़ाई करेंगे।

प्रदुमन प्रताप सिंह

प्रदुमन प्रताप सिंह

केस-2: दोस्त को गिफ्ट में दिया शरीर
मैं प्रदुमन प्रताप सिंह पुत्र दिनेश सिंह 29 वर्ष निवासी जुड़मनिया पैपखरा का रहने वाला हूं। हम और सचिन दोस्त है। मैं बहुत पहले से देहदान का प्लान बना रहा था। आज दोस्त के जन्मदिन पर शरीर दान करना सौभाग्य की बात है। हम जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी समाज के काम आना चाहता हूं। आज हलफनामा देकर हम सेवा मिशन की शुरूआत करना चाहते है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *