[ad_1]

रीवा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पुरैना गांव का है मृतक

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पुरैना गांव के युवक की करंट लगने से जान चली गई। पुलिस के मुताबिक एक दिन पूर्व भैंस खो गई थी। ऐसे में युवक खोजते हुए कोष्टा कचरा प्लांट के पास पहुंचा। वहां 11 हजार केवी बिजली की तार कट कर तार-फेंसिंग में गिरी थी। करंट से अनजान युवक तार की बाउंड्री से टच हो गया। ऐसे में कुछ ही घंटों के भीतर तड़प तड़पकर युवक की मौत हो गई।

कई घंटों बाद मृत युवक पर गांव वालों की नजर पड़ी। वहीं दूसरी तरफ लापता बच्चे के परिजन खोजते हुए कोष्टा पहुंचे। तभी पता चला कि एक लड़का करंट की चपेट में आकर जान गवां चुका है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद लाश्क को पीए के लिए रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

28 जून को भैंस लापता
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 28 जून को विजय केवट पुत्र रामायण केवट 19 वर्ष निवासी पुरैना की भैंस खो गई थी। तब विजय अपने परिजनों के कहने पर 29 जून को भैंस की तलाश में आसपास के गांव निकला। वह कोष्टा कचरा प्लांट के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों बाद विजय की मौत हो गई।

30 जून को हुआ पीएम
एक दिन पहले विजय केवट मृत हालत में मिला था। जानकारी के बाद थाने का अमला पहुंचा। लाइट बंद कराते हुए लाश को कब्जे में लिया गया, लेकिन रात हो जाने के चक्कर में पीएम नहीं हो पाया। इस स्थिति में शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया था। फिर 30 जून को चिकित्सकों की मौजूदगी में पीएम कराया है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *