[ad_1]
रीवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा अंतर्गत कोलगढ़ी गांव में 9 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन हो रहा है। CM के दौरे को लेकर सोमवार की शाम राजनिवास (सर्किट हाउस) में सांसद व विधायकों ने तैयारियों की समीक्षा की। अफसरों की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए है।
कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान त्योंथर कोलगढ़ी में पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन, कोल समाज के भवन का भूमिपूजन, त्योंथर उद्घाटन सिंचाई योजना का भूमिपूजन सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएग। सीएम की सभा, मंच और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
ये जनप्रतिनिधि बैठक में हुए शामिल
बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, कलेक्टर प्रतिभा पाल और जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार उपस्थिति रहे।
[ad_2]
Source link