[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Pratibha Pal Will Be The New Collector Of Rewa, Manoj Pushp Went To Bhopal As Deputy Secretary

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार की देर रात 19 आईएएस के थोकबंद तबादले किए गए है। जारी आदेश में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को उप सचिव बनाकर भोपाल भेजा गया है। जबकि इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल को रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही आधा दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से कलेक्टरी छींनकर मंत्रालय अटैच किया गया है। राजनीतिक सूत्रों में चर्चा है कि राज्य सरकार विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर आईएएस की जमावट कर रही है। जिससे चुनाव के समय कोई नया विरोध न तैयार हो।

इनको बनाया गया कलेक्टर

  • – अविनाश लवानिया को भोपाल कलेक्टर से प्रबंध संचालक जल निगम
  • – सूफिया फारूकी वली को सीईओ रोजगार गारंटी से प्रबंध संचालक हस्त शिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम
  • – कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी पर्यटन विभाग को कलेक्टर भोपाल
  • – मनोष पुष्प कलेक्टर रीवा को उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग
  • – दिनेश जैन कलेक्टर शाजापुर को कलेक्टर नीमच
  • – प्रतिभा पाल निगमायुक्त इंदौर को कलेक्टर रीवा
  • – हर्षिका सिंह कलेक्टर मंडला को निगमायुक्त इंदौर
  • – रजनी सिंह कलेक्टर झाबुआ को अपर आयुक्त वाणिज्यिकर इंदौर
  • – मयंक अग्रवाल कलेक्टर नीमच को दमोह कलेक्टर
  • – एस कृष्ण चैतन्य कलेक्टर दमोह को सीईओ रोजगार गारंटी भोपाल
  • – किशोर कुमार कन्याल निगमायुक्त ग्वालियर को कलेक्टर शाजापुर
  • – तन्वी हुड्डा अपर आयुक्त वाणिज्यिकर इंदौर को कलेक्टर झाबुआ
  • – डॉ सलोनी सिडाना सीईओ जबलपुर को कलेक्टर मंडला
  • – हर्ष सिंह सीईओ सिहोर को निगमायुक्त ग्वालियर
  • – आशीष तिवारी सीईओ ग्वालियर को सीईओ सिहोर
  • – जयित सिंह अपर कलेक्टर ग्वालियर को सीईओ जबलपुर
  • – विवेक कुमार सीईओ बालाघाट को सीईओ ग्वालियर
  • – हरसिमरनप्रीत कौर उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को सीईओ आगर मालवा
  • – अक्षत जैन एसडीएम महू इंदाैर को एसडीएम राजनगर छतरपुर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *