Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

विदिशा36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विदिशा में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने मानव सेवा करते हुए रक्तदान किया।

अखिल भारतीय तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद की आदर्श इकाई के द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व थैलेसीमिया दिवस 8 मई को है उससे पूर्व आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में युवाओं ने सहभागिता करते हुए 24 यूनिट रक्त दान किया। इस शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन, भाजपा नेता मनोज कटारे, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मुन्नालाल जैन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे

राष्ट्रीय युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. विनय जैन ने बताया कि राष्ट्रीय युवा परिषद के द्वारा राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय स्तर पर अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए मानव सेवा का कार्य यह कई वर्षों से किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा परिषद की आदर्श इकाई द्वारा इसमें अपनी सहभागिता निभाई है। इसी के तहत विदिशा में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज 24 यूनिट रक्तदान हुआ है।

राहुल जैन ने बताया कि 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस है। आज एक दिन पहले अखिल भारतीय तारण तरण जैन दिगंबर युवा परिषद की आदर्श इकाई के द्वारा विदिशा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। हमारा उद्देश्य थैलेसीमिया बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान हो सके, इसके लिए हमने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया था, जिसके कारण आज युवा रक्तदान करने इस शिविर में पहुंचे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *