[ad_1]
अशोकनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर के 2 गांवों में मारपीट के मामले सामने आए हैं। दोनों ही जगह हुई मारपीट में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए हैं। महिला के साथ एक युवक ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उसको चोट आई हैं। दूसरे मारपीट के मामले में जमीनी विवाद के चलते 52 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है ।
घायल हुई लखेरी बसारती गांव निवासी 50 वर्षीय महिला रामसखी पति बाबूलाल अहिरवार ने बताया कि उसके बेटे को गांव का एक युवक रजनी अहिरवार शराब पिला रहा था। महिला अपने बेटे को घर लेकर आ गई। जिसके कुछ देर बाद रात लगभग 10:30 बजे वही युवक आया और आकर उसके साथ लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिसके कारण महिला घायल हो गई ।
वहीं, दूसरे मामला जमीन को लेकर हुए विवाद का है। घायल हुए जनकपुर खिरिया गांव निवासी 52 वर्षीय मोहर सिंह पिता बाबूलाल यादव ने बताया कि गांव की कुछ सरकारी जमीन है। उस जमीन पर कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं। पास में जॉनी और उसका का खेत है। खेत जोतते समय दोनों में विवाद हो गया। इसी को लेकर गांव के जॉनी एवं एक और अन्य व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके कारण वह घायल हो गया।
[ad_2]
Source link