[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Reached Mahakal Temple For The Third Time, Participated In Bhasma Aarti And Meditated In Nandi Hall
उज्जैन27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। तड़के भस्म आरती में शामिल होने के बाद नंदी हॉल में करीब आधे घंटे तक शिव जाप करते हुए ध्यान लगाकर बैठी रहीं। सारा महाकाल मंदिर में तीसरी बार आईं।
वे साड़ी में नजर आईं। भस्म आरती के बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर दर्शन किए। इसके बाद नंदी हॉल में शिव जाप करते हुए ध्यान लगाकर बैठ गईं। सुबह 7 बजे होने वाली भोग आरती में भी शामिल हुईं। बाद में मंदिर के कोटि तीर्थ के पास ध्यान लगाकर बैठीं।
गर्भगृह में दर्शन के दौरान सारा।
सारा अपनी आगामी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची थीं। इस फिल्म की कहानी भी इंदौर बेस्ड है। इससे पहले भी शूटिंग के दौरान सारा महाकाल मंदिर में दो बार दर्शन के लिए आ चुकी हैं। वे अपनी मां अमृता सिंह के साथ भी दर्शन के लिए पहुंची थीं। इससे पहले सारा संध्या आरती में शामिल हुई थीं।
[ad_2]
Source link