[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Video Of The Meeting Went Viral, The Complaint Reached The Organization … The Difficulties Of The Former Minister May Increase

जबलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू का वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा में हड़कंप मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद हालांकि पूर्व मंत्री का कहना है कि मेरी दिग्विजय सिंह के साथ जो बैठक थी वह सामान्य थी, वही वीडियो सामने आने के बाद अब पूर्व मंत्री की शिकायत प्रदेश संगठन तक पहुंच गई है, ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले समय में पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है

पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू

पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के बगावती तेवर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी उनसे धीरे-धीरे किनारा करना शुरू कर दिया है। जबलपुर के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि जिस पार्टी ने उन्हें 5 बार टिकट दी और वह तीन बार के विधायक रहे, इतना ही नहीं उन्हें मंत्री के पद से भी नवाजा गया ऐसे में जब चुनावी समय आया है तो वह पार्टी संगठन को मजबूत करने की वजह विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि मैं भी पिछले 25 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, मैंने भी कई बार टिकट भी मांगी लेकिन मुझे टिकट नहीं दी गई, इसके बावजूद भी मैं लगातार पार्टी और संगठन के लिए काम कर रहा हूं। भाजपा नगर प्रभात साहू का कहना है कि मेरे परिवार वालों ने भी मीसाबंदी के दौरान जेल में सजा काटी लेकिन आज तक मैंने कभी भी अपने परिवार वालों, अपने पूर्वजों के नाम पर पार्टी या संगठन को ब्लैकमेल करने की कोशिश नहीं की है। भाजपा नगर अध्यक्ष का कहना है कि देखा जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से वह( हरेंद्रजीत सिंह) लगातार ना सिर्फ पार्टी संगठन बल्कि हमारे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी अनर्गल बयान दे रहे हैं, जिसको लेकर अब हमने तय किया है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को इस पूरे मामले से अवगत करवाया जाए।

भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू

भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू

प्रभात साहू ने कहा कि इस समय जबकि चुनावी समय है और हमें पार्टी – संगठन को मजबूत करना है, लेकिन हरेंद्रजीत सिंह इस समय कह रहे हैं कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष से जान का खतरा है, यह बहुत ही गंभीर विषय है जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य नेताओं से भी इस पूरे मामले की शिकायत की जाएगी। प्रभात साहू ने कहा कि पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू शायद यह भूल गए हैं कि आज पूरे प्रदेश में, संगठन में अगर उनका नाम है तो वह भाजपा के ही कारण है, चुनावी समय में उन्हें पार्टी को मजबूत करना चाहिए लेकिन वह इसके विपरीत ही कर रहे हैं, उनके इस बयान को लेकर जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी अवगत कराया जाएगा साथ ही बताया जाएगा उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बैठे हुए पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बैठे हुए पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हरेंद्र सिंह बब्बू की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसको लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू कहना है कि यह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश अध्यक्ष तक भी पहुंच गया है ऐसे में अगर आगे का कोई भी निर्णय लेना है तो वह मुख्यमंत्री और संगठन के पदाधिकारी ही लेंगे, लेकिन मेरा फिर भी है कहना है कि पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू जिस पार्टी को अपनी मां कह रहे हैं, उसी पार्टी को चौराहे में खड़े होकर बदनाम करने की कोशिश ना करें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *