Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Officers Will Reach 15 Districts To Check Electricity Services, Will Know The Problems Of Farmers; Will Also Solve

इंदौर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार को शाजापुर जिले में भ्रमण का दायित्व सौंपा गया

बिजली सेवाओं जैसे ट्रांसफॉर्मर, लाइन, ग्रिड की स्थिति, शिकायत निवारण, राजस्व संग्रहण, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, नए कनेक्शन प्रदाय करने की स्थिति, बिल सुधार आदि के कार्य को परखने के लिए बिजली कंपनी के मुख्यालय से 15 अधिकारी फील्ड में उतरेंगे। इन्हें मई एवं जून में तय किए गए जिलों में दो दिन तक रुककर, सर्कल में पहुंचकर इंस्पेक्शन की सभी जानकारी मौके से ही ऑनलाइन भेजना होगी। मप्र पक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने इसके आदेश दिए।

मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार को शाजापुर जिले में भ्रमण का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर को रतलाम, गजरा मेहता को बुरहानपुर, संजय मोहासे को खंडवा जिले का दायित्व दिया गया है। मुख्य अभियंता कैलाश शिवा को मंदसौर, रवि मिश्रा को इंदौर शहर, एसएल करवाड़िया को नीमच, एसआर बमनके को खरगोन, राजेंद्र नेगी को झाबुआ का प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह मुख्य अंकेक्षण अधिकारी संजय वत्स को धार, अधीक्षण यंत्री अमित सक्सैना को आगर, आरबी दोहरे को देवास, निर्मल शर्मा को इंदौर ग्रामीण, तरुण उपाध्याय को बड़वानी, अचल जैन को उज्जैन सर्कल, जिले का दायित्व सौंपा गया है। ये अधिकारी दो बार गांव, कस्बे, शहर पहुंचेंगे एवं बिजली व्यवस्थाओं, शासन की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए किए जा रहे सघनतम प्रयासों आदि के संबंध में जानकारी लेंगे एवं मौके से ही ऑनलाइन (IIPEC) माड्यूल पर दर्ज करेंगे। मौके पर किसानों, उपभोक्ताओं से चर्चा भी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *