Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

ग्वालियर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में एक दूध व्यवसायी से बहन की शादी करने के लिए मौसेरे भाई से लिए बीस लाख रुपए भाई ने हजम कर लिए। नियत समय के बाद रुपए नहीं मिले तो पीड़ित ने दबाव बनाया तो वह जल्द रुपए देने की कहकर टहलाता रहा, बात नहीं बनी तो पीड़ित ने पारिवारिक व सामाजिक लोगों की पंचायत जोड़ी, जहा पर भी उसने जल्द रुपए देने का वादा किया, लेकिन रुपए नहीं दिए तो पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नौगांव निवासी नेपाल गुर्जर पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर दूध व्यवसायी है और वर्ष 2012 मैं उनके मौसेरे भाई सुरेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी दर्पण कॉलोनी ने अपनी बहन साधना की शादी में मदद के लिए उनसे बीस लाख रुपए उधार लिए थे और एक साल में रुपए वापस करने का वादा किया था। एक साल का समय निकलने पर जब नेपाल ने अपने पैसे वापस मागे तो वह आजकल की कहकर टरकाने लगा और दो साल इसी तरह निकाल दिए।

पंचायत में फिर किया वादा

काफी समय निकलने के बाद भी जब रुपए वापस नहीं मिले तो नेपाल ने नाते- रिश्तेदारों के साथ ही सामाजिक लोगों को एकत्रित किया, यहां पर भी सुरेन्द्र ने पैसे उधार लेने की बात स्वीकार की और कुछ समय में पैसे वापस करने का आश्वासन दिया और लिखा-पढ़ी की। इसके बाद भी रुपए नहीं आए और अब जब दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। धोखे का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *