Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

शिवपुरी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के कारोठा गांव से 10 जून से लापता युवक की लाश आज गांव के बाहर पेड़ पर लटकी हुई सुबह 7 बजे देखी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतारने का प्रयास किया था, लेकिन परिजनों ने पेड़ पर लटके युवक का शव नहीं उतारने दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग लेकर धरने पर बैठ गए थे। साथ ही परिजनों ने 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, 2 शस्त्र लायसेंस की भी मांग की।

इस बीच दोपहर साढ़े 3 बजे तक युवक का शव फंदे पर ही पेड़ पर लटका रहा। पुलिस ने जब मृतक के बेटे की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया, तब कहीं जाकर परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने दिया। बताया गया है कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है।

बेटे के सामने की गई थी पिता की हत्या

40 साल के गिरवर पाल पुत्र आशाराम पाल का शव आज मछावली तिराहे के पास नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला था। करैरा थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मृतक के बेटे अंशुल पाल पिता गिरवल पाल (17) ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया था।

अंशुल पाल ने पुलिस को बताया कि 12 जून की शाम मुझे मेरे पिता का सुराग लगा था कि मेरे पिता ठाकुर दास यादव के घर पर कमरे में बंद करके रखा हुआ है। इस सूचना पर रात करीब 10 बजे में मौके पर पहुंच गया था। मैंने छुपकर देखा कि मेरे पिता को आंगन में लाया गया, इसके बाद मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई, जिससे मेरे पिता की वहीं पर मृत्यु हो गई है। कुछ समय बाद 8 लोगों ने मेरे पिता की लाश को ले जाकर अपने खेत के पास नीम के पेड़ पर टांग दिया था। यह बात रात में मैंने घर पहुंच कर बताई थी, जब मैं और मेरे परिजन मौके पर पहुंचे तो मेरे पिता फांसी के फंदे पर लटके थे।

मृतक के बेटे की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने रहीश, प्रह्ललाद, जयेन्द्र सिंह, जरदान यादव पुत्र ठाकुरदास यादव लला पुत्र सियाराम यादव, राहुल, अनिल, वीरेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *