[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Morena
  • The Relatives Of The Pregnant Woman Alleged That The Newborn Died Due To The Negligence Of The Nurses Of The Hospital.

मुरैनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना जिला अस्पताल में नर्सों का एक क्रूर चेहरा सामने आया है। अस्पताल में आने वाली एक प्रसूता के डिलीवरी मेटरनिटी वार्ड के बाहर ही हो गई। डिलीवरी बाहर होने के कारण प्रसूता का नवजात खत्म हो गया। जिस पर प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर उनके नवजात की मौत का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि अगर मेटरनिटी वार्ड की नसों की लापरवाही नहीं होती तो आज उनका नवजात जीवित होता।

दर्शना पत्नी मोहन सिंह माहौर निवासी सुंदरपुर गांव, मुरैना की डिलीवरी होनी थी। वह डिलीवरी के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल मुरैना पहुंची। वहां उसने अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड की नर्सों से डिलीवरी कराने की गुहार लगाई लेकिन उसकी बातों को वार्ड की नर्सों ने अनसुना कर दिया तथा उसे मीटिंग हॉल में ही रहने को बोला। प्रसूता मीटिंग हॉल में ही ठहर गई। वहां पी उसे प्रसव वेदना हो रही थी। उसी दौरान मीटिंग हॉल में ही उसका प्रसव हो गया तथा जिस नवजात को उसने जन्म दिया उसकी मौत हो गई।

कोतवाली थाना पुलिस ने कराया पीएम

नवजात की मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और उसने प्रसूता के नवजात के शव का पीएम करा दिया। प्रसूता के परिजनों का आरोप था कि अगर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड का नर्सिंग स्टाफ उसकी बात सुन लेता तो आज उनका नवजात जीवित होता।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *