Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

मंदसौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम बसई में निर्मित होने वाले 33/11 के वी उपकेंद्र का भूमि पूजन किया।

भूमिपूजन के अवसर पर मंत्री डंग ने कहा कि अब मध्य प्रदेश लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इसके साथ ही खेती कार्य के लिए भी 10 घंटे बिजली प्रदान की जा रही हैं। एक समय था, जब किसान बिजली का इंतजार करते-करते कई घंटे गुजर जाते थे। तब बिजली आती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम बिजली के क्षेत्र में भी लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। अब बिजली को लेकर कहीं पर भी कोई समस्या नहीं रही। प्रदेश सरकार ने सिर्फ बिजली में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में चंहुमुखी विकास किया है। इसके साथ ही सीतामऊ में 40 लाख की लागत ने विनायक कॉलोनी से छात्रावास तक बनने वाले सीसी रोड और 90 लाख की लागत से नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, आम नागरिक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *