[ad_1]

सिवनी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के थाना बंडोल अंतर्गत जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 60,500 रुपए नगदी सहित अन्य सामग्री जब्त की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बंडोल को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चंदौरीकला से बंधा बिहिरिया रोड हार में सोमवार रात्रि के समय कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर रुपए की हार जीत का दांव लगा रहे है।

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बंडोल राजेश दुबे ने टीम का गठन कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ फड़ पर रेड मारी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जुआड़ी भागने लगे।

पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 04 जुआड़ियों को पकड़ा एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते, नगदी 60,500/- रुपए, दो बाइक बजाज पल्सर व हीरो स्प्लेंडर तथा 03 मोबाइल जब्त किया गया। सभी आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

वहीं थाना प्रभारी बंडोल ने सभी जुआड़ियों को दोबारा जुआं न खेलने की शपथ दिलाई है। गिरफ्तार आरोपियों में राजू पिता कुबेरचंद्र अवधिया उम्र 41 साल निवासी भैरोगंज सिवनी थाना सिवनी, श्रीराम पिता गिरिराज गोनगे उम्र 24 साल निवासी चंदौरीकला थाना बंडोल, दिलीप उर्फ आशीष पिता सुरेश डेहरिया उम्र 25 साल निवासी धतुरिया थाना लखनवाडा, भूरा उर्फ राजकुमार पिता रामअवतार सनोडिया उम्र 36 वर्ष निवासी चंदौरीकला थाना बंडोल शामिल हैं।

इस कार्रवाई में उ.नि. राजेश दुबे, सउनि बी.एस. प्रजापती, सउनि डी पी श्रीवात्री, सउनि राजेन्द्र नागवंशी, सउनि जसवंत ठाकुर, सउनि अशोक सेन, प्रधान आरक्षक अमर उइके, प्रधान आरक्षक विनोद बघेल, आरक्षक राजेश, राकेश मार्को, नीतेश धुर्वे, दीपेश रघुवंशी, प्रदीप चौधरी, सतीष पाल व अभय शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *