Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

शिवपुरी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद के नांद पंचायत में पीएचई विभाग की पुरानी टंकी का तोड़ने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान जर्जर टंकी के एक हिस्से के गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नांद पंचायत में कई फीट ऊंची पानी की टंकी थी। टंकी जर्जर हो चुकी थी इसी के चलते पीएचई विभाग ठेकेदार के माध्यम से टंकी को छुड़वाने का काम किया जा रहा था। आज दोपहर कुछ मजदूर टंकी का तोड़ने का काम कर रहे थे। इसी दौरान टंकी का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

इस घटना में खनियाधाना थाना क्षेत्र के हनुमानखेड़ा गांव का रहने वाला रतिराम लोधी (32) वर्षीय पुत्र हरनाम लोधी मजदूर टंकी के मलबे में दब गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर रतिराम लोधी को पिछोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बता दें कि रतिराम लोधी के पांच बेटियां और एक बेटा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *