[ad_1]
छिंदवाड़ा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

परासिया के तुरसी गांव में बुधवार को पिता और बेटे के बीच हुए विवाद में बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले से 58 वर्षीय बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। घटना की मिली जानकारी के अनुसार न्यूटन के तुरसी गांव के ढाने में फूलचंद काकोडिया का परिवार रहता है। आज 58वर्षीय फूलचंद काकोडिया और उसके बेटे गुरु प्रसाद काकोडिया के बीच विवाद हुआ। आज दोनों के बीच विवाद हुआ । बताया जा रहा है कि बेटा,शराबी पिता की आदत से नाराज रहता था। आज फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में बेटे गुरु प्रसाद ने पिता को डंडा मार दिया,जिससे घटना स्थल पर ही बुजुर्ग पिता की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर परासिया टीआई केसी परते और उमरेठ चौकी प्रभारी फगन सिंह मरकाम स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचें।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मामले की सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं।पुलिस ने संदेह के आधार पर बेटे को राउंड अप किया है।
[ad_2]
Source link