[ad_1]

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में छात्र संगठन एनएसयूआई ने छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए छात्र सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत आज सुबह खजराना मंदिर से की। एनएसयूआई इस छात्र सत्याग्रह आंदोलन के तहत इंदौर से भोपाल पदयात्रा कर जाएंगे।

छात्र सत्याग्रह पदयात्रा को पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में अब शिवराज सरकार की पोल खुलेगी। जैसे ढोल के अंदर पोल रहती है वैसे इनकी बातों में पोल रहती है।

एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष रजत पटेल ने बताया कि छात्र सत्याग्रह आंदोलन का मुद्दा मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा व्यवस्था में बढ़ती गिरावट, नई शिक्षा नीती और पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में है। पहले दिन छात्र सत्याग्रह पदयात्रा इंदौर के खजराना मंदिर से शुरू हुई जो रोबोट चौराहा, रेडिसन चौराहा, देवास नाका, माँगलिया, बड़ौदा अर्जुन, क्षिप्रा और देवास जाएगी। यहां पर रात्री विश्राम करने के बाद दूसरे दिन देवास से सोनकक्ष के लिए यात्रा चलेगी। वहीं यात्रा तीसरे दिन आस्टा, सीहोर होते हुए भोपाल सीएम हाउस तक जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *