[ad_1]

बैतूल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक तरफ जहां गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए आवाज बुलंद होने लगी है। दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन ने भी गाय को बचाने के लिए एक नवाचार करते हुए गौ संरक्षण का संदेश दिया। एक कलाकृति को पुलिस ग्राउंड के पास अंबेडकर चौक पर स्थापित किया है। यह कलाकृति जहां गौ संरक्षण का संदेश दे रही है वही गौरक्षा के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रही है।

ब्रांड एंबेसडर की नई पहल

नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को ध्यान में रखते हुए गाय की कलाकृति का निर्माण करवाया है। गर्ग का कहना है कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, गाय के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। यह पूजनीय पशु है। गाय को गौमाता के नाम से भी संबोधित किया जाता है, इसलिए उन्होंने गाय की कलाकृति का निर्माण करवाकर इसे नगर पालिका के सहयोग से अम्बेडकर चौक (पुलिस ग्राउंड के सामने) पर लगवाया है ताकि गौ संरक्षण का संदेश जन-जन तक जा सके और लोग इस पर अमल सकें। गर्ग ने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने में श्रेणिक जैन, उमा सोनी, पायल सोलंकी और विजय यादव का सहयोग प्राप्त हुआ है।

पालीथिन खाने से भी होती है गाय की मौत

नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर और सीएमओ अक्षत बुंदेला के मार्गदर्शन में गाय की कलाकृति की स्थापना करवाई गई है। इस नवाचार को लेकर सीएमओ अक्षत बुंदेला का कहना है कि पालीथिन खाने से गाय की मौत होती है। इस कलाकृति में गाय के पेट में पालीथिन दिखाई जा रही है। इसको लगाने का उद्देश्य है कि नागरिकों में यह जागरूकता आए कि वह सार्वजनिक स्थलों पर पालीथिन की थैलियों में सब्जियों का कचरा सहित खाने-पीने की सामग्री नहीं फेंके। यदि उन्हें यह सामग्री डालना है तो पालीथिन से बाहर निकालकर डाले ताकि गायों की असमय मौत होने से रोका जा सके।

इस कलाकृति की लोगों ने की सराहना

बैतूल नगर पालिका और ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग के संयुक्त प्रयास से अम्बेडकर चौक पर स्थापित की गई गाय की कलाकृति को लेकर लोगों ने काफी सराहना की है। पंडित योगेश जोशी का कहना है कि हिन्दू धर्म की मान्यता में गाय को हम माता मानते हैं। हम अपनी गौमाता के संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रयास करते हैं लेकिन नगर पालिका के द्वारा यह जो प्रयास किया गया है इससे लोगों में जागरूकता आना चाहिए। आनंद अग्रवाल का कहना है कि बहुत ही सराहनीय कार्य है इससे गौसंरक्षण कार्य में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *