[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- New Executive Committee Was Formed, Rote Became The President. Megha Chopra And Secretary Became Rote. Ritu Maheshwari
बालाघाट14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक वर्षीय कार्यकाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास महिला संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है, जो आगामी 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेगी। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास महिला संगठन की गठित नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष रोटे. मेघा चोपड़ा, सचिव रोटे. रितु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रोटे. पूनम सचदेव, कोषाध्यक्ष रोटे. गुलशन माहेश्वरी, सहसचिव रोटे. रश्मि बागरेचा, रोटे. स्वीटी वैद्य, क्लब ट्रेनर रोटे. दिव्या वैद्य, प्रवक्ता रोटे. अंकिता वैद्य को मनोनित किया है।
इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रोटे. गीता सचदेव, सिल्की लोढा, अमृत छाबड़ा, नेहा नेमा, हिरल त्रिवेदी, मेघा जैन, भारती शरणागत, मनु आहुजा, महिला राठौर, पूजा अग्रवाल, डॉ. दिप्ती जैन, नेहा वेगड़, जसबीर छाबड़ा, स्नेहा वैद्य को मनोनित किया है। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास महिला संगठन का कार्यकाल एक जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा, जो एक वर्ष का होगा। पदभार ग्रहण 9 जुलाई को शपथ ग्रहण के साथ होगा। इससे पूर्व एक जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास महिला संगठन ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स-डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें मेडिकल से जुड़े कांटेक्ट और हेल्पलाईन नंबर को लेकर ई-डायरेक्ट्री का विमोचन किया जाएगा। नये वर्ष में दिवास पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण और पीड़ित मानवता के सेवार्थ मेडिकल कैंप के प्राथमिकता में लेकर कार्य करेगी।
[ad_2]
Source link