[ad_1]
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पिछले दिनों कंपनी ने जब रिकॉर्ड चेक किया तो करीब 11 करोड़ रुपए की आउटस्टैंडिंग नजर आई
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को दो ट्रांसपोर्टर ने 3.41 करोड़ रुपए की चपत लगा दी। कंपनी के मैनेजर राजकुमार की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह और सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि कंपनी व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराती है। इसमें पिन के आधार पर ग्राहक लेनदेन कर सकते हैं।
पिछले दिनों कंपनी ने जब रिकॉर्ड चेक किया तो करीब 11 करोड़ रुपए की आउटस्टैंडिंग नजर आई। कंपनी के बाकी ग्राहकों ने रकम चुका दी जबकि शहर के दो ट्रांसपोर्टर ने रकम का उपयोग तो किया, लेकिन समय पर भरी नहीं। वहीं बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन में बच्चे ध्रुव की हत्या करने वाले आरोपी जीतेंद्र माहोर को पुलिस ने पूछताछ के बाद उससे वह कॉपी बरामद की गई, जिसमें उसने फिरौती का पत्र लिखा था। आरोपी को कल जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link