[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Accused Of Killing Father in law On Son in law, Police Raiding Possible Places In Search Of Accused
कटनी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रंगनाथ थाना के भट्टा मोहल्ला में एक वृद्ध की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप वृद्ध के दामाद पर है। वारदात के बाद से ही दामाद फरार है। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर कर रही है। सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि भट्टा मोहल्ला निवासी रूपलाल पंथी (70) की चाकू से हमला कर हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सीएसपी ने बताया कि बुजुर्ग के दामाद पर हत्या का संदेह है। वारदात के बाद से दामाद फरार है। पुलिस ने बताया कि दामाद मुन्ना वर्मा के पास से उसकी पत्नी अपने मायके आ गई थी। दामाद पुणे में काम करता है।
करीब एक सप्ताह पहले ही कटनी आया था। दामाद और ससुर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान घर पर ससुर और दामाद ही मौजूद थे। पुलिस को संदेह है की दामाद ने ही विवाद के दौरान चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद दामाद फरार हो गया है। पुलिस ने हत्या के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link