Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Public Representatives Were Advised To Make The Expenditure Public, Said We Can Do National Interest With This

मंडला28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने जनप्रतिनिधियों को अपना खर्च सार्वजनिक करने की नसीहत दी। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को मिलने वाला मानदेय जन कल्याण के लिए खर्च किया जाना चाहिए। गौरीशंकर बिसेन रविवार को मंडला पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है।

गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपना खर्च सार्वजनिक करना चाहिए, हमारा पैसा खर्च नहीं हो सकता। मुझे ट्रेन का टिकट, बस का पास, भोजन, चाय-नाश्ता मैं उस पैसे को बचाकर गरीब के इलाज में खर्च कर सकता हूं, उपकार के कार्य में खर्च कर सकता हूं। मुझे दिया गया मानधन जनता का मानधन है। यह भाव हमारे मन में आएगा तो हम राष्ट्रहित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार के लिए भी हम कर सकते हैं। हम जनप्रतिनिधि अपने धन तक सीमित ना रहे जनता के सुख में अपना सुख सोचना चाहिए। उन्होंने कहा लोग माने या ना माने पर मैं इसमें अपने आप को सफल मानता हूं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *