Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • All The Badi Mata Of Chhoti Bazar Will Lay The Foundation Stone Of The Temple, Will Also Address The Dharma Sabha

छिंदवाड़ा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ज्योतिष्पीठाधीश्वरजगदगुरुशंकराचार्य स्वामिश्रीश्री 1008अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज का आज बुधवार को नगर आगमन हो रहा हैं। शंकराचार्य महाराज के यात्रा प्रभारी पंडित अरविंद मिश्रा के मुताबिक वे छोटी बाजार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर में आयोजित भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा धर्मसभा को संबोधित करेगे। दोपहर 3 बजे से कलशयात्रा के स्वरूप में कार्यक्रम आरंभ होगा।

शंकराचार्य जी के श्रीजी रिसॉर्ट में दिव्यदर्शन के बाद भव्य अभिनंदन करते हुए नगर युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया हैं।बाइक रैली स्थानीय अंनगण हनुमान मंदिर तक जाएगी। हनुमान मंदिर से कलश यात्रा फव्वारा चौक, गोलगंज एवं मेन रोड, छोटी बाजार में श्री बड़ी माता के मंदिर पहुंचेगी। यहां स्वामी श्री मंदिर में पूजन, पाठ दर्शन के बाद संध्या विश्राम मंदिर अध्यक्ष संतोष सोनीके निवास में करेगे ।

द्वितीय दिवस यानि कल 25 मई को मंदिर में प्रातः 10 बजे से शंकराचार्य स्वामी जी प्रस्थान करके पूजन पाठ भूमितलमें ताम्रपत्र, शिलालेख, ताम्रपोल का पूजन पाठ महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। इसके पश्चात समस्त भक्त जनों को धर्मसभा प्रवचन स्वामी श्री के मुखारबिंद से श्रवण करने सुअवसर प्राप्त होगा । आगामी 25 मई को श्री बड़ी माता मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास को लेकर गौरव सोनी ने बताया कि जिस ताम्रपत्र शिलालेख और ताम्र पोल के माध्यम से पूजन होगा । वह भी बनकर तैयार है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *