छतरपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: पुल बहा, सड़कें डूबीं, आवागमन ठप; पुलिस अधीक्षक की अपील
छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है, जिसने पूरे जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। अब तक जिले में कुल 503.2 मिमी (19.8 इंच) औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
पुखराव नदी का पुल बहा, 4 गांवों का संपर्क टूटा
बमीठा-भुसोर गंगऊ बांध के बीच पुखराव नदी पर बना अस्थाई पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। यह पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण के चलते बनाया गया था। पुल बहने से खरयानी, पलकोहा, ढोड़न सहित चार गांवों का संपर्क टूट गया है। एक गंभीर स्थिति में, पलकोहा गांव की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के बावजूद अस्पताल नहीं पहुँच पा रही है, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था और स्थायी पुल निर्माण की मांग की है।
झांसी-खजुराहो फोरलेन पर जलभराव, आवागमन बाधित
झांसी-खजुराहो फोरलेन पर भी भारी जलभराव हो गया है, जिससे यह राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। बमीठा से खजुराहो को जोड़ने वाली इस सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे किनारे बनी नाली पर अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी रुक गई है।
नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध
जिले में लगातार बारिश के कारण झमटुली का बेहर मोहल्ले का नाला उफान पर आ गया है, जिससे देवगांव से देवरा बिजावर अमानगंज मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कई अन्य नदी-नाले भी उफान पर होने से आवागमन ठप पड़ गया है।
किसानों की बोवनी प्रभावित
लगातार बारिश से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि बरसात के महीने में शुरुआत से ही अधिक वर्षा होने के कारण तालाब लबालब भर गए हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते उनकी बोवनी पूरी नहीं हो पाई है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी जलभराव
बारिश का आलम यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर घुटनों तक पानी भर गया है। शुक्रवार शाम को मात्र एक घंटे की बारिश ने भी लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करने पर मजबूर किया।
पुलिस अधीक्षक ने की अपील
जिले भर में लगातार हो रही बारिश को लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आम जनता से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने IANS से बात करते हुए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया।
पुलिस ने किया किशोर का सफल रेस्क्यू
इन सबके बीच, छतरपुर पुलिस और डिजास्टर रिस्पांस टीम (SDRF) ने एक सफल बचाव अभियान चलाया। थाना भगवां क्षेत्र के सिजवाहा गांव में काठन नदी के टापू पर मछली पकड़ने गए एक किशोर को नदी के तेज बहाव के बावजूद सुरक्षित बचा लिया गया। इस त्वरित कार्रवाई में एसडीएम बड़ा मलहरा श्री आयुष जैन, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा, थाना प्रभारी भगवां निरीक्षक कृपाल मार्को, और SDRF की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।