[ad_1]
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र की थनरा चौकी पुलिस ने चैक बाउंस के मामले में फरार शासकीय शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि चैक बाउंस मामले में आरोपी रामकिशन पुत्र आशाराम कुशवाह उम्र 43 साल निवासी फुरतला खिरिया पुनावली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शासकीय शिक्षक है। उक्त शिक्षक ने कई लोगों को चैक वितरण किए जिनके बाउंस होने पर मामला न्यायालय में विचारधीन है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने दो मामले में स्थायी वारंटी एवं दो मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। पुलिस को तभी से आरोपी की तलाश थी जिसे गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link