Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

शिवपुरी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के वेरगवां गांव में कुछ घरों में आग भड़क गई। ग्रामीणों की सूझबूझ ने ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। समय पर पहुंची फायर-ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि वेरगवां गांव से होकर 11/33 केवी बिजली की लाइन गुजरी है। बिजली कि यह लाइन गांव की पेड़ों से टकराते हुए गुजरे हैं। ग्रामीणों की माने तो बिजली के तारों को पेड़ों से दूर करने के लिए पेड़ों की शाखाओं की छटनी करने की कई शिकायतें बिजली कंपनी को दर्ज करा दी गई थीं। इसके बावजूद कंपनी ने सुनवाई नहीं की।

गांव के जगदीश ने बताया कि दोपहर तेज हवा चल रही थी। इसके चलते बिजली के तार आपस मे टकरा गए, जिससे गांव में कई जगह बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अंगारे बरसे, जिससे दो से तीन जगह पर आग भड़क गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही बैराड़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी, जिससे गांव में अलग-अलग जगह भड़की आग पर काबू पा लिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *