Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • After Getting Freed From The Possession Of Goon Ajju Sherani, The Real Plot Owners Were Given Rights, The Action Of The District Administration

रतलाम25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम जिला प्रशासन द्वारा जमीन प्लॉट और निजी संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामलों के त्वरित निराकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। प्रशासन की टीम ने आज लाखों रुपए मूल्य के प्लॉट भूमाफिया अज्जू शेरानी के कब्जे से मुक्त करवाकर उनके वास्तविक हकदार को दिलवाए है। गौरतलब है कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में रतलाम जिले में विशेष अभियान चलाकर ऐसी निजी संपत्तियों के अवैध कब्जों को हटाकर उनके वास्तविक मालिकों को हक दिलवाया जा रहा है जिन पर भूमाफिया या अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने जबरन कब्जा किया हुआ है। प्रशासन की टीम ने आज प्लॉट मालिक अंजना सारस्वत और रौनक पिता गुलाम हुसैन को उनके लाखों रुपए मूल्य के प्लॉट कबजा मुक्त कर वापस दिलवाए गए हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि प्रताप नगर स्थित सर्वे नंबर 262/18 एवं 262/7 की कुल रकबा 0.040 हेक्टेयर जमीन जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुमानित है। इस भूमि पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अज्जू शैरानी का अवैध कब्जा था। जिसे उसके कब्जे से मुक्त करवाकर वास्तविक हकदार अंजना सारस्वत को एक प्लाट एवं रोनक पिता गुलाम हुसैन को दो प्लाटों का कब्जा दिलवाया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *