Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

डिंडौरी32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी जिले में दो दिवसीय बैगा ओलंपियाड खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से हुई खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।

इस मौके पर विधायक ओमकार मरकाम, कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी संजीव सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ नंदा भालवे सहित अधिकारी पहुंचे। खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। खेल प्रतियोगिता समापन के दिन बैगा आदिवासी महिलाओं ने फुटबॉल मैच खेला जो आकर्षण का केंद्र रहा।

समनापुर, बजाग और करंजिया के खिलाड़ी हुए शामिल

समनापुर, बजाग और करंजिया जनपद क्षेत्रो में रहने वाले बैगा आदिवासी युवक युवतियां खेल प्रतियोगिता में शामिल हुई है। इनमें क्लस्टर मोहती गांव से 42 बालक, 36 बालिका, गोपालपुर से 35 बालक, 34 बालिका, चाडा से 46 बालक और 41 बालिका, बजाग से 44 बालक, 32 बालिका और गौराकन्हारी से 31 बालक और 38 बालिका शामिल हुई है। इनके बीच कबड्डी, वाॅलीबाल, रसाकस्सी, कुश्ती, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर) के अलावा गोला फेंक, तवा फेंक, तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

महिला फुटबाल प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

चाडा वन ग्राम में आयोजित बैगा ओलंपियाड खेल प्रतियोगिता में पहली बार महिला फुटबाल मैच का आयोजन करवाया गया। खेल प्रशिक्षक आरती सोंधिया ने बताया कि अन्न श्री योजना चलाने वाली और मिलेट्स वर्ष की ब्रांड एम्बेसडर लहरी बाई को समझाया गया, इसके बाद गांव की महिलाओं से बात की तब कही जाकर धीरे-धीरे महिलाओं का समर्थन मिला और यह फुटबॉल मैच हो सका। अभी दो दिन से प्रैक्टिस करवा रही हूं। इन लोगों के मन मे फुटबाल खेल की तरफ आकर्षण बढ़े तो यहां से अच्छे खिलाड़ी निकल सकते हैं।कही लहरी बाई ने बताया कि इससे पहले कभी हमने फुटबॉल मैच नहीं खेला, लेकिन आज खेलकर अच्छा लगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *