[ad_1]
छिंदवाड़ा33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिल्कापार मेन रोड चौकी खमारपानी रोड से आने वाली दस चक्का ट्राला गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठा बेटा भी काफी दूरी तक गाड़ी के साथ घसीटता चला गया। घटना की सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाइक व गाड़ी सवार दोनों घायलों को एंबुलेंस से बिछुआ अस्पताल पहुंचाया। जहां बाइक सवार बाप-बेटे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
खमारपानी चौकी प्रभारी पूनम उइके के अनुसार इस मार्ग पर दस चक्का ट्राला नंबर MP-09-HG-6103 के चालक ने वाहन को तेजगति लापरवाही पूर्वक चलाकर विजय कवरेती निवासी बड़कुही की मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिससे विजय कवरेती 35 और उसके बेटे प्रियाश कवरेती की मौत हो गई। जिनका शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
आरोपी के विरुद्ध 304A का मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर लिया है अज्ञात वाहन चालक जांच में जुटी पुलिस। आए दिन हो रहे हादसेगौरतलब हो कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है ऐसे में इस मार्ग पर ब्लैक स्पाट बनाने की मांग उठ रही है।
[ad_2]
Source link