Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बैठक में मौजूद विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य। - Dainik Bhaskar

बैठक में मौजूद विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य।

विभाजन के समय पश्चिमी पाकिस्तान (सिंध प्रदेश) से विस्थापित होकर भोपाल आए संत हिरदाराम नगर के सिंधी परिवारों को पट्टे दिलाने के लिए शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह ने मीटिंग की। 70 साल पुरानी इस पट्‌टा समस्या के निराकरण के लिए 12 जून से शिविर लगेंगे। कुल 1 हजार भूमि धारकों और सोसायटी के भूखंड धारकों को 500 फॉर्म धारणाधिकार पत्र के लिए वितरित किए जाएंगे।

मीटिंग कलेक्टोरेट में हुई। इसमें तय हुआ कि चूंकि पट्टा प्रदान करने का अन्य कोई उपाय नहीं है। इसलिए 31 मार्च 2023 को राजस्व विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों की शासकीय भूमि में धारकों के धारणाधिकार के अंतर्गत सिंधी विस्थापितों के पट्टे प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए एक हजार फार्म शनिवार 3 जून से सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं पूज्य सिंधी पंचायत के माध्यम से संत हिरदाराम नगर के सिंधी परिवारों को घर-घर जाकर बांटे जाएंगे।

साधु वासवानी स्कूल में लगेगा शिविर
बैठक में यह भी तय किया गया कि एक हजार आवेदन पत्र बांटने के बाद 12 जून सोमवार से साधु वासवानी स्कूल में जिला प्रशासन की तरफ से शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिंधी विस्थापित परिवार जिनके मकान, दुकान एवं प्लाट के पट्टे नहीं हैं, आवश्यक कागजातों के साथ फार्म भरकर शिविर में अधिकारियों के पास जमा करेंगे। अधिकारी इनका परीक्षण कर पट्टे तैयार कर वितरित करने का काम करेंगे।

वन-ट्री हिल्स भूखंडधारियों के लिए पृथक फार्म
चूंकि वन ट्री हिल्स के 500 भूखंडधारियों की बनी हुई तीन गृह निर्माण समितियां ‘नव युवक गृह निमार्ण समिति, भारतीय सिंधु गृह निर्माण समिति एवं गांधीनगर सुधार गृह निमार्ण समिति’ भंग है। इसलिए उनके लिए अलग से फार्म छपवाकर जल्द ही वितरित किए जाएंगे।

जमा करनी होगी राशि
बैठक में एसडीएम मनोज उपाध्याय ने बताया कि नव युवक गृह निर्माण समिति को लगभग 7.50 लाख रुपए 200 सदस्यों के जमा करना है। जिसका लेटर उन्हें दे दिया गया है। लगभग इतनी ही राशि भारतीय सिंधु गृह निर्माण समिति को भी जमा करनी है, जबकि इससे लगभग आधी राशि गांधीनगर सुधार गृह निर्माण समिति को जमा करनी है। भारतीय सिंधु गृह निर्माण एवं गांधीनगर सुधार गृह निर्माण समिति को भी राशि जाम करने का लेटर जारी किया जा रहा है।

मीटिंग में ये निर्णय लिए

  • शनिवार से 1000 फार्म का वितरण सिंधी सेंट्रल पंचायत और पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा किया जाएगा।
  • 12 जून से लगातार एक हफ्ते तक साधु वासवानी स्कूल में कैम्प लगेगा, जहां जिला प्रशासन द्वारा फार्म जमा किए जाएंगे।
  • पहले जो भू-भाटक 10 से 5 प्रतिशत था, अब वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 1 प्रतिशत आवासीय एवं 2 प्रतिशत व्यावसायिक कर दिया गया है। इसी अनुसार यह भू-भाटक जमा करना होगा।
  • वन ट्री हिल के 500 भूखंड धारियों को अलग से फार्म प्रिंट कर वितरित किए जाएंगे।

ये रहे मौजूद
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ईसरानी, महासचिव सुरेश जसवानी, संरक्षक ईश्वरदास हिमथानी, वासुदेव वाधवानी, महासचिव माधु चांदवानी, उपाध्यक्ष नंदलाल दादलानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, शिक्षाविद् साधु वासवानी स्कूल संस्थान के सचिव विष्णु गेहानी, संस्कार संस्था के सचिव बसंत चेलानी, गांधीनगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रमेश हिंगोरानी, सिंधु समाज के अध्यक्ष मोहनलाल चंदनानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी, शंकर मेघानी, मोहन मीरचंदानी भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *